विश्व समन्वय संघ के सभी सदस्यों का आत्मीय भाव है कि श्रद्धेय आचार्य काका साहेब कालेलकर द्वारा रचित अनमोल कृतियों पर हर माह एक वेबिनार हो।
इसी प्रथम कड़ी में आचार्य काका कालेलकर साहेब द्वारा रचित पुस्तक #परम_सखा_मृत्यु* पर परिचर्चा होगी…
प्रत्येक माह के दूसरे सप्ताह में वेबिनार आयोजित किया जाएगा है....( आज इस वैश्विक महामारी कोरोना के डर से समाज में लोग मृत्यु को लेकर भयभीत होकर मनोरोगों की ओर बढ़ रहें है। इस पुस्तक के भाव विषम परिस्थितियों में समाज के लोगों के लिए औषधि के रूप में सहायक सिद्ध होंगे...)
पुस्तक #परम_सखा_मृत्यु* के प्रथम अध्याय से पांच अध्याय पर व्याख्यान 21 जनवरी 2021 में वेबिनार के रूप में आयोजित होगा, अगले माह उसी क्रम को आगे बढ़ाया जायेगा...
वर्तमान समय में वेबिनारों के कारण ही साहित्य के क्षेत्रों में भी बीते दौर के साहित्यकारों, महापुरुषों की अनेक ऐसी प्रतिभाओं के बारे में युवा पीढ़ी को जानने को मौका मिल रहा है। वैश्विक महामारी के इस विकट समय में युवाओं के पास वेबिनार ही सेमिनार का विकल्प बनकर उभरा है।