फरवरी माह 2017 को समन्वय परिवार के सदस्य श्री आचार्य अभिनव जी , श्री केशव जी , श्री अमन जी और श्री राजकुमार जी होली चाईल्ड स्कूल , अल्मोड़ा, स्थित रानी माँ कंप्यूटर सेंटर, अल्मोड़ा में समन्वय परिवार के मार्गदर्शक श्री इंदरजीत भान जी द्वारा कंप्यूटर को रिपेयर और मेंटेनेंस करने के लिए गये।