विश्व समन्वय संघ के सदस्यगण, स्वामी रामतीर्थ केन्द्र (साहरनपुर) के संस्थापक डॉ केदारनाथ प्रभाकर जी से राम तीर्थ केंद्र (साहरनपुर) में मीटिंग हुई।'

12 अगस्त 2018 के दिन सुश्री कुसुम बहन (चैयरमेन,विश्व समन्वय संघ) के नेतृत्व में विश्व समन्वय संघ के सदस्यगण, स्वामी रामतीर्थ केन्द्र (साहरनपुर) के संस्थापक डॉ केदारनाथ प्रभाकर जी से राम तीर्थ केंद्र (साहरनपुर) में मीटिंग हुई।'मौजूदा दौर में बाह्मी राब्ता की ज़रूरतजिसके आधार पर 6 अक्टूबर 2018 को होने वाले कार्यक्रम में समन्वय के भावों तहरीक से मुतासिर होकर प्यार मोहब्बत की लो जलाने में अहम किरदार अदा करने वाली शख्सियतों को एज़ाज़ दिया जाएगा।