आचार्य काकासाहेब कालेलकर की धर्मपुत्री स्वतंत्रता सैनानी, पूर्व अध्यक्षा, गाँधी हिंदुस्तानी साहित्य सभा, पू० सरोजबा नानावटी की पावन स्मृति में 23वी पुण्यतिथि पर विश्व समन्वय संघ


पूज्य आचार्य काकासाहेब कालेलकर द्वारा सन 1968 में विश्व समन्वय संघ संस्थापित हुआ। , गाँधी हिंदुस्तानी साहित्य सभा, का० का० साहेब स्मारक निधि सर्वधर्म प्रार्थना और भक्ति संगीत का कार्यक्रम में 8 अगस्त 2018, बुधवार, प्रातः 11 बजे से 12.30 के बीच तक सन्निधि भवन, राजघाट, नई दिल्ली-110002