"दीपावाली मिलन समारोह" के शुभ अवसर पर "सर्व धर्म प्रार्थना व सामूहिक भोजन"

पुरे विश्व में प्रेम, शांति, सौहार्द, भाईचारे की भावना का दीप लिए हुए विश्व में समन्वय की भावना को प्रचार प्रसार करने के उद्देश्य से स्थापित  आचार्य काका साहेब कालेलकर के द्वारा "विश्व समन्वय संघ" की प्रेरणा से समन्वय संस्कृति की ओर एक और कदम "दीपावाली मिलन समारोह" के शुभ अवसर पर "सर्व धर्म प्रार्थना व सामूहिक भोजन" दिनांक 3 नवंबर 2018, दोपहर 12 बजे स्थान :-सन्निधि, 1 जवाहर लाल नेहरू मार्ग, नई दिल्ली -110002 पर  विश्व में शांति और समन्वय का प्रकाश चारों और फैले के उद्देश्य  निमित्त आयोजन किया गया।