6 अप्रैल 2013 को श्रीमती द्रौपदी देवी जिज्ञासु जूनि. हाइ स्कूल, सोंनई , मथुरा मे रानी माँ फाउंडेशन दिल्ली की ओर से कंप्यूटर सेंटर स्थापित हुआ । कुछ वर्षो बाद समन्वय परिवार के संस्थापक श्री इंदरजीत भान जी ने इस कंप्यूटर सेंटर को दोनों संस्थाओ के तत्वाधान से चलाने की अनुमति दी क्योंकि दोनों संस्थाओ के कार्यकर्ता अधिकतर एक ही है। दोनों संस्थाओ का उद्देश्य यही है,
शिक्षा ही वह हथियार है जो आर्थिक रूप से पिछडें वर्ग के विद्यार्थियों को समानता की ओर अग्रसर करेगा । हमें नई टेक्नोलाॅजी को गांवों और छोटे शहरों तक पहुँचाना होगा । इससे ही भारत के उज्ज्वल भविष्य की कल्पना कर सकते हैं ।