लाइब्रेरी का उद्घाटन समन्वय परिवार

समन्वय परिवार के सभी सदस्यों के लिए यह गौरव की बात है, कि सदस्य श्री सुभाष चंद्र जैन द्वारा स्थापित एम.एफ़.डी. अकेडमी स्कूल, किनाउनी ग्राम, इंदिरपुरम, गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश की लाइब्रेरी का उद्घाटन समन्वय परिवार की माननीय सदस्य   साक्षी संस्था की चेयरपर्सन डॉ मृदुला टंडन जी के कर कमलों द्वारा किया गया।