दिनांक 28 . 12. 2018 को सामाजिक और आर्थिक रूप से पिछड़े मगर अत्यंत प्रतिभावान चार विद्यार्थियों को "विश्व समन्वय संघ समन्वय" ने संस्कृति से प्रेरित कला एवं संस्कृति के प्रोत्साहन हेतु, संघ के अध्यक्ष माननीय इंद्र जीत ( भाई जी ) ने विद्यार्थियों को विदेश में जाने से पहले उनका मनोबल बढ़ाते हुए उन्हें बड़ी ही आत्मीयता के साथ गले लगा कर आशीर्वाद दिया साथ उन्हें 31000 /- की राशि देकर हौसला भी बढ़ाया। संघ की चैयरमेन सुश्री कुसुम शाह ने बच्चों को आशीर्वाद देते हुए , आचार्य काका साहेब की समन्वय के भावों की दूरगामी दार्शनिकता से भी अवगत कराया। ऐसा माहौल बना कि सभी की आखों से ख़ुशी के आंसू, आँखे अनायास बहाती रही.....
संघ के उपस्थित सदस्यों और विद्यार्थियों दोपहर के भोजन का आनंद लिया। भोजन के बाद सभी विद्यार्थी जाने की अनुमति मांगे लगे मन उन्हें यही आशीर्वाद के साथ कामना कर रहा था कि देश का तिरंगा उच्च शिखर पर फहराएं।