आमंत्रण पत्र, " विश्व समन्वय संघ " के स्थापना दिवस 13 जून 2019 के अवसर पर जवाहर लाल बाल भवन , मांडी गांव, छतरपुर, दिल्ली में चित्रकला प्रतियोगिता (समन्वय और पर्यावरण पर आधारित )


आचार्य काकासाहेब कालेलकर जी द्वारा संस्थापित "विश्व समन्वय संघ" 13 जून 1968 के दिन पंजीकृत हो अस्तित्व में आया था।इस दिन के महत्व को देखते हुए विश्व समन्वय संघ इसे स्थापना दिवस मानते हुए 13 जून 2019 के दिन बच्चों के मन और मस्तिष्क में समन्वय और पर्यावरण के भाव को, उनकी कल्पनाओं के रंग को सकारात्मक सोच देने के उद्देश्य से जवाहर लाल बाल भवन मांडी गांव, छतरपुर, दिल्ली में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन करने जा रहा है । 
( बच्चें, युवा विकसित राष्ट्र बनाने का उर्जा का स्रोत्र  होते हैं। आओ हम सब मिलकर बच्चों को सकारात्मक उर्जा दें, जिससे मजबूत राष्ट्र निर्माण हो...) (राजकुमार, सचिव, विश्व समन्वय संघ)