दिनांक 23 दिसम्बर 2018 के हुए कार्यक्रम की जानकारी।
दिनांक 23 दिसम्बर 2018 के दिन गाँधी हिंदुस्तानी साहित्य सभा, विष्णु प्रभाकर प्रतिष्ठान, विश्व समन्वय संघ द्वारा काकासाहेब कालेलकर की स्मृति में प्रोत्साहन सम्मान समारोह स्थान :-सन्निधि, 1 जवाहर लाल नेहरू मार्ग, नई दिल्ली -110002 पर किया गया। जिसमें राज्य सभा के उपसभापति आदरणीय हरिवंश जी मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि श्री बी एल गौड़ रहें । जिसमे युवा शक्तियों को पुरस्कृत किया गया जिनमें डॉ प्रभा कुलीना कुमारी और प्रियम्बरा के साथ विमल भाई और रवि पाल भी रहे ।
विश्व समन्वय संघ