प्रथम अवार्ड जीतकर जापान की जमीं पर फेहराया भारतीय तिरंगा ।

अभ्युदय टीम, इंडिया के प्रतिभाशाली मूर्तिकार इंटरनेशनल स्नो - स्कल्पचर कॉम्पिटिशन " जापान कप 2019" नयोरो, में प्रथम अवार्ड जीतकर जापान की जमीं पर फेहराया भारतीय तिरंगा ।
यह पहली बार है जब कोई भारतीय टीम इस प्रतियोगिता में प्रथम बार भाग ले रही हैं। 
यह सब "विश्व समन्वय संघ",सन्निधि ,राजघाट, नई दिल्ली के पूर्ण सहयोग द्वारा ही संभव हो पाया है। 
(राजकुमार, सचिव, विश्व समन्वय संघ)