प्रतिभा को किसी के सहारे की जरूरत नहीं होती, वह पहाड़ों की चट्टानों के बीच में से भी अपनी राह खुद ही तलाश कर लेती है।
जाने को तैयार अभ्युदय टीम, इंडिया के प्रतिभाशाली मूर्तिकार इंटरनेशनल स्नो - स्कल्पचर कॉम्पिटिशन " जापान कप 2019" नयोरो, जापान में 5 फरवरी से 9 फरवरी तक भाग लेने जा रहें हैं। यह पहली बार है जब कोई भारतीय टीम इस प्रतियोगिता में प्रथम बार भाग ले रही हैं। यह सब "विश्व समन्वय संघ",सन्निधि ,राजघाट, नई दिल्ली के पूर्ण सहयोग द्वारा ही संभव हो पाया है।
आप सभी से निवेदन है कि इन सभी मूर्तिकारों का हौसला बढ़ायें, जिससे ऐसी ऊर्जा बने जिससे "जापान कप" हमारी ही सरजमीं पर आये।
पिछले माह अभ्युदय टीम के प्रतिभाशाली चार मूर्तिकारों ने हार्बिन (चीन ) में "विश्व समन्वय संघ" के सहयोग से चीन इंटरनेशनल आइस- स्नो स्कल्पचर चैंपियंस में स्पेशल अवार्ड प्राप्त कर राष्ट्र का तिरंगा बड़ी शान से फैहराया था ।
राजकुमार, सचिव, विश्व समन्वय संघ
जाने को तैयार अभ्युदय टीम, इंडिया के प्रतिभाशाली मूर्तिकार इंटरनेशनल स्नो - स्कल्पचर कॉम्पिटिशन " जापान कप 2019" नयोरो, जापान में 5 फरवरी से 9 फरवरी तक भाग लेने जा रहें हैं। यह पहली बार है जब कोई भारतीय टीम इस प्रतियोगिता में प्रथम बार भाग ले रही हैं। यह सब "विश्व समन्वय संघ",सन्निधि ,राजघाट, नई दिल्ली के पूर्ण सहयोग द्वारा ही संभव हो पाया है।
आप सभी से निवेदन है कि इन सभी मूर्तिकारों का हौसला बढ़ायें, जिससे ऐसी ऊर्जा बने जिससे "जापान कप" हमारी ही सरजमीं पर आये।
पिछले माह अभ्युदय टीम के प्रतिभाशाली चार मूर्तिकारों ने हार्बिन (चीन ) में "विश्व समन्वय संघ" के सहयोग से चीन इंटरनेशनल आइस- स्नो स्कल्पचर चैंपियंस में स्पेशल अवार्ड प्राप्त कर राष्ट्र का तिरंगा बड़ी शान से फैहराया था ।
राजकुमार, सचिव, विश्व समन्वय संघ