विश्व सामान्य संघ के संस्थापक आचार्य काका साहेब कालेलकर और भारतीय आदिम जाति सेवक संघ के संस्थापक प्रबुद्ध, विख्यात विचारक, समाज सेवक बाबा ठक्कर की प्रबल इच्छा रही कि पूरे विश्व में प्रेम, शांति, सौहार्द, भाईचारे की भावना समाज में प्रत्येक जन के मनों में स्थाई भाव ले । यह तभी सम्भव है जब सम्पूर्ण देश के आदिवासी, जनजातियों जैसे समाज के पिछड़े वर्ग के युवा और बच्चे भी समाज की मुख्य धारा में मिलें । इस उद्देश्य की पूर्ति करने के लिए शिक्षा ही मुख्य आधार है।
विश्व समन्वय संघ के संस्थापक आचार्य काका साहेब कालेलकर की दत्तक पुत्री सुश्री कुसुम शाह (चैयरमेन, विश्व समन्वय संघ, राजघाट, नई दिल्ली 2) ने दिनांक 4 अगस्त 2019 को भारतीय आदिम जाति सेवक संघ, झंडेवालान, नई दिल्ली द्वारा संचालित राजेंद्र आश्रम, पांडव नगर , दिल्ली -92 में छात्रावास के बच्चों के लिए कंप्यूटर प्रशिक्षण केंन्द्र का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर श्री रविकांत झा(कार्यालय सचिव,भारतीय आदिम जाति सेवक संघ) श्री अनिल शर्मा, श्री राहुल जी( राजेन्द्र आश्रम, कार्यालय प्रभारी) के साथ श्री अतुल कुमार जी ( उपाध्यक्ष/ कोषाध्यक्ष, विश्व समन्वय संघ) श्री सुभाष चंद जैन ( वाईस चैयरमेन विश्व समन्वय संघ) हरिप्रकाश ( सचिव, विश्व समन्वय संघ) सुश्री इंदु कड़वाल ( सदस्य,विश्व समन्वय संघ) श्रीमती शशि शर्मा, सदस्य श्री राकेश गर्ग( कार्यालय प्रभारी,विश्व समन्वय संघ), श्री उन्नत सिंह राणा,( उत्तराखंड, प्रभारी) श्री विभोर गुप्ता ( एन सी आर, प्रभारी) के साथ डॉक्टर डी सी प्रजापति की अध्यक्षता में चिकित्सा शिविर में आये सभी डॉक्टरों ने बच्चों को शिक्षा के प्रति सजग रहने के साथ स्वास्य्थ के प्रति भी जागरूक रहने की जानकारी दी।
इस प्रशिक्षण केंद्र के शुभारंभ का मुख्य उद्देश्य है छात्रावास के बच्चों को स्कूली शिक्षा के साथ साथ वर्तमान की तकनीकी ( कंप्यूटर ) शिक्षा का भी ज्ञान मिले, जिससे यह बच्चें खुद तो सक्षम होंगे साथ ही अन्य राज्यों के ग्रामीण व आदिवासी क्षेत्रों से आये बच्चें वापिस लौटकर अपने क्षेत्र में भी इस कंप्यूटर ज्ञान के प्रकाश को और फैलाएंगे।
(राजकुमार, सचिव, विश्व समन्वय संघ)
विश्व समन्वय संघ के संस्थापक आचार्य काका साहेब कालेलकर की दत्तक पुत्री सुश्री कुसुम शाह (चैयरमेन, विश्व समन्वय संघ, राजघाट, नई दिल्ली 2) ने दिनांक 4 अगस्त 2019 को भारतीय आदिम जाति सेवक संघ, झंडेवालान, नई दिल्ली द्वारा संचालित राजेंद्र आश्रम, पांडव नगर , दिल्ली -92 में छात्रावास के बच्चों के लिए कंप्यूटर प्रशिक्षण केंन्द्र का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर श्री रविकांत झा(कार्यालय सचिव,भारतीय आदिम जाति सेवक संघ) श्री अनिल शर्मा, श्री राहुल जी( राजेन्द्र आश्रम, कार्यालय प्रभारी) के साथ श्री अतुल कुमार जी ( उपाध्यक्ष/ कोषाध्यक्ष, विश्व समन्वय संघ) श्री सुभाष चंद जैन ( वाईस चैयरमेन विश्व समन्वय संघ) हरिप्रकाश ( सचिव, विश्व समन्वय संघ) सुश्री इंदु कड़वाल ( सदस्य,विश्व समन्वय संघ) श्रीमती शशि शर्मा, सदस्य श्री राकेश गर्ग( कार्यालय प्रभारी,विश्व समन्वय संघ), श्री उन्नत सिंह राणा,( उत्तराखंड, प्रभारी) श्री विभोर गुप्ता ( एन सी आर, प्रभारी) के साथ डॉक्टर डी सी प्रजापति की अध्यक्षता में चिकित्सा शिविर में आये सभी डॉक्टरों ने बच्चों को शिक्षा के प्रति सजग रहने के साथ स्वास्य्थ के प्रति भी जागरूक रहने की जानकारी दी।
इस प्रशिक्षण केंद्र के शुभारंभ का मुख्य उद्देश्य है छात्रावास के बच्चों को स्कूली शिक्षा के साथ साथ वर्तमान की तकनीकी ( कंप्यूटर ) शिक्षा का भी ज्ञान मिले, जिससे यह बच्चें खुद तो सक्षम होंगे साथ ही अन्य राज्यों के ग्रामीण व आदिवासी क्षेत्रों से आये बच्चें वापिस लौटकर अपने क्षेत्र में भी इस कंप्यूटर ज्ञान के प्रकाश को और फैलाएंगे।
(राजकुमार, सचिव, विश्व समन्वय संघ)