'सर्वधर्म समभाव सामूहिक जलपान एवं संगोष्ठी का आयोजन किया गया

गतवर्ष की भांति इस वर्ष भी सूर्या संस्थान परिसर में सूर्या संस्थान द्वारा विष्णु प्रभाकर प्रतिष्ठान और विश्व समन्वय संघ के साथ संयुक्त रूप से,  राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जन्म की 150वीं  वर्षगांठ पर  आज 'सर्वधर्म समभाव सामूहिक जलपान एवं संगोष्ठी  का आयोजन किया गया।  आयोजन में हिन्दू धर्म गुरु, अरविंद भाई ओझा कथा व्यास, मुस्लिम धर्मगुरु सेक्टर 8 की जामा मस्जिद के मुख्य इमाम, मुफ़्ती मोहम्मद राशिद , सिख धर्मगुरु, गुरुद्वारा सेक्टर 18 के मुख्य ग्रंथी सरदार गुरप्रीत सिंह और ईसाई धर्म गुरु , सेक्टर 29 के  चर्च के फादर सुनील एस ग़ज़न सहित सभी चारों धर्मों के धर्मगुरुओं ने अपने अपने धर्म ग्रंथों से उद्धरण देते हुए  कहा कि कोई भी मज़हब आपस में बैर रखना नहीं सिखाता। कुछ खास स्वार्थी लोग अपना मतलब सिद्ध करने के लिए आपस मे नफरत फैलाने की कोशिश करते हैं। प्रोफेसर सोमदत्त दीक्षित ने अपने अध्यक्षीय उदबोधन में सर्वधर्म समभाव की दृष्टि के साथ साथ हर समस्या से निपटने के लिए  महात्मा गांधी के सिद्धांतों  को आज भी प्रासंगिक बताया।
पूर्व की भांति इस वर्ष भी सभी ने संस्थान परिवार के सदस्य, सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट सेक्टर 54 के स्वच्छ परिवेशधारी सफाई कर्मचारियों के साथ मिल कर बनाया गया जलपान ग्रहण कर अस्पर्शयता नहीं स्वच्छता का संदेश दिया। इस अवसर पर तीनों संस्थाओं के पदाधिकारी, सदस्य व सभी धर्मगुरुओं के साथ आने वाले सर्व धर्म समभाव को मानने वाले, बड़ी संख्या में लोगों ने भागीदारी की।
(राजकुमार, सचिव विश्व समन्वय संघ )