श्रद्धेय आचार्य काकासाहेब कालेलकर की 135 वीं जयंती के उपलक्ष में "विश्व समन्वय संघ दिल्ली, एवं ज्ञानदीप फाउंडेशन, बरोटा, सोनीपत के तत्वावधान में कंप्यूटर प्रशिक्षण केंद्र स्थापना “ ।
आज वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (COVID-19) ने सभी को अपने अपने घरों तक ही सीमित कर दिया , शहरों में तो बच्चों की शिक्षा वर्चुअल क्लासेज (ऑनलाइन) माध्यमो से साकार हो रही है।अभी सिर्फ यही विकल्प बचा है।
ग्रामीण, आदिवासियों और जनजातियों क्षेत्रों यह विकल्प भी मौजूद नहीं है। भविष्य में समाज समानता की ओर बढ़े इसी उद्देश्य हेतु विश्व समन्वय संघ, दिल्ली के एनसीआर क्षेत्र के ग्राम बरोटा, जिला सोनीपत में कंप्यूटर प्रशिक्षण केंद्र स्थापना कर रहा है।
जैसे ही कोरोनावायरस का प्रकोप कम होगा, हमारी अग्रिम योजना में भारतीय आदिम जाति सेवक संघ, झंडेवालान द्वारा संचालित केंद्रों पर कंप्यूटर प्रशिक्षण केन्द्र की होगी जिससे ग्रामीण, आदिवासियों और जनजातियों क्षेत्रों के बच्चों, युवाओं को शिक्षा में मदद मिले...
श्रद्धेय आचार्य काकासाहेब कालेलकर जी पूरे विश्व में प्रेम, शांति, सौहार्द, भाईचारे की भावना का दीप लिए हुए विश्व में समन्वय की भावना को प्रचार प्रसार के साथ देश में राष्ट्रीय एकता की भावना का प्रसार करने और पिछड़े वर्ग के उत्थान के लिए जीवन भर सक्रिय रहे अपने विचारों को कार्यरूप देने के उद्देश्य से उन्होंने विश्व समन्वय संघ की स्थापना की थी।
जो सदस्य , महानुभाव सहयोग करने की प्रबल इच्छा रखते है, हम उनका हार्दिक आभार व्यक्त करते है...सहयोग में राशि हो या साधन)
(राजकुमार, सचिव, विश्व समन्वय संघ)