राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के परम अनुयायी एवं प्रिय शिष्य आचार्य काकासाहेब कालेलकर देश में राष्ट्रिय एकता की भावना का प्रसार करने और पिछड़े वर्ग के उत्थान के लिए जीवन भर सक्रिय रहे अपने विचारों को कार्यरूप देने के उद्देश्य से उन्होंने विश्व समन्वय संघ की स्थापना की थी।
आज वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (COVID-19) से उत्पन्न स्थिति में संस्थाओं के साथ-साथ प्रत्येक व्यक्ति की भी नैतिक जिम्मेदारी बनती है, कि वह राष्ट्र हित में सहयोग करें। इसी उद्देश्य हेतु विश्व सामान्य संघ के सभी सदस्य जनहित कार्यो में लगे हुए है। इसी के अन्तर्गत आज विश्व समन्वय संघ के महा सचिव आचार्य अभिनव जी ने Dr R.M.L Hospital को विश्व समन्वय संघ द्वारा सहयोग के रूप (1) Personal Protection Equipment kit PPE 50 Pcs (2) Sanitizer 50 Litr का सहयोग दिया। संघ के इस उद्द्येश्य से प्रभवित होकर Kimaya Healing Centre रोहिणी PPE Kits 50 Pcs तथा LDG International पीतमपुरा ने भी 100 litr Sanitizer Dr R.M.L Hospital को प्रदान किया। भविष्य मेंविश्व समन्वय संघ(COVID-19) की रोकथाम के जरुरी संसाधन अस्पतालों एवं संस्थानों को इसी प्रकार अपना सहयोग प्रदान करता रहेगा ताकि कोरोना वायरस (COVID-19) से हम सब यह युद्ध जीत सकें । यदि कोई भी व्यक्ति या संस्था विश्व समन्वय संघ के साथ मिलकर अपना सहयोग देना चाहे तो हमारी संस्था के सभी सदस्य उनका हार्दिक स्वागत करते है।
विश्व समन्वय संघ से जुड़ने के लिए आप मेल vishwasamanvayasangh@gmail.com या व्हाट्स ऐप नम्बर 9810407158 पर सम्पर्क कर सकते है।
कोरोना महामारी से बचने एवं इस के प्रसार को रोकने का सबसे सरल एवं प्रभावी उपाय फिजिकल डिस्टेंसिंग ही है, कृपया स्वयं भी इसका इस का पालन करें तथा दूसरों को भी इस के लिए प्रेरित करें ...
आइये हम सभी मिलकर इस वैश्विक महामारी पर विजय प्राप्त करने के लिए आपसी सहयोग बढ़ाएं...
(राजकुमार, सचिव, विश्व समन्वय संघ)